सहारनपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 11 वाहन जब्त, 5 गिरफ्तार

सहारनपुर। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने चिलकाना में छह तथा बेहट में पांच वाहन अवैध खनन सामग्री से भरे हुए पकड़े हैं। चिलकाना पुलिस ने खजिन वाहनों की रेकी कर रहे पांच लोगों को भी पकड़ा है। इसके साथ ही प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़ी गई है। एसडीएम सदर सुबोध कुमार ने खनिज से भरे छह वाहनों को रोका। इनमें से किसी के पास भी वैध प्रपत्र नहीं था।

बदली हुई नंबर प्लेट, बिना माइनिंग टैग तथा सभी ओवरलोड थे। पुलिस ने इन वाहनों के साथ रेकी करने के लिए चल रही एक कार सवार पांच लोगों को भी पकड़ा है। पूछताछ के दौरान यह सभी पुलिस से लडने पर उतारु हो गए। इस पर पुलिस ने सागर पंचकुला, आजम दबकोरा बेहट, साजिद बेहट, इंतजार टोडरपुर तथा जुनैद मुकुंदपुर खेड़ी कैराना का चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली भी सीज की गई है।