भदोही में 49वां इंटरनेशनल कालीन मेला शुरू, सीएम योगी बोले - उद्योग और रोजगार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी


मेले में उत्तर प्रदेश, कश्मीर और राजस्थान जैसे प्रमुख राज्यों के 150 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ कारीगर अपने उत्कृष्ट मखमली कालीनों और हस्तकला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आयोजन में रूस, अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस समेत कई देशों के खरीदार शिरकत कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) मिशन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह मेला यूपी के स्थानीय उत्पादों को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
सीएम योगी ने कालीन व्यापारियों से संवाद किया, उनकी समस्याएँ सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तेजी से निवेश हो रहा है, और कालीन उद्योग को आधुनिक सुविधाएँ, मार्केटिंग सपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल का भी विशेष उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा संकल्प है कि 'भदोही का कालीन' विश्व बाज़ार में नई ऊँचाइयों तक पहुँचे।” व्यापारियों को उम्मीद है कि इस भव्य अंतर्राष्ट्रीय मेले से नए निर्यात, व्यापार और रोजगार के मौके मिलेंगे।