नोएडा। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अभियान ‘मिशन शक्ति’ के अंर्तगत छात्रों को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर आज एमिटी विश्वविद्यालय के डिबेट डिसिप्लिन क्लब द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के डिबेट डिसिप्लिन क्लब की चेयरपरसन डा महिमा गुप्ता और एमिटी विश्वविद्यालय की स्टूडेंट वेलफेयर की डिप्टी डीन डा. लक्ष्मी आहूजा ने अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।
एमिटी विश्वविद्यालय के डिबेट डिस्पीलिन क्लब की चेयरपरसन डा महिमा गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति का उददेश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उनके प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम करना, उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना सहित कुल मिलाकर उनका सम्रग विकास करते हुए समान अवसर प्रदान करना है। डा गुप्ता ने कहा कि इसी क्रम में छात्रों में इस मिशन शक्ति के अंर्तगत जागरूकता बढ़ाने के लिए आज एमिटी विश्वविद्यालय के डिबेट डिस्पीलिन क्लब द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
एमिटी विश्वविद्यालय की स्टूडेंट वेलफेयर की डिप्टी डीन डा लक्ष्मी आहूजा ने कहा कि एमिटी में हम सभी छात्रों में सदैव महिलाओ एंव बालिकाओं के सम्मान करने के मूल्यों को विकसित करते है। हमारे शास्त्रों में भी नारी का सदैव सम्मान करने को महत्व दिया है। इसके अतिरिक्त छात्राओं को स्वंय के अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और सुरक्षित रहने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। एमिटी विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के विशेष अभियान के पांचवे चरण के अंर्तगत 90 दिवसीय गतिविधि अभियान का आयोजन किया जायेगा जिसके अंर्तगत आज यह पहला कार्यक्रम हुआ।