वर्दी में इंसानियत: मुजफ्फरनगर पुलिस ने भरी छात्रा की स्कूल फीस, चेहरे पर लौटी मुस्कान
.jpeg)
मुज़फ्फरनगर। वर्दी सिर्फ कानून-व्यवस्था का प्रतीक नहीं होती, बल्कि यह इंसानियत की पहचान भी है। इस बात को साबित कर दिखाया है मुज़फ्फरनगर की महिला पुलिस टीम ने। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत, थाना सिविल लाइन की महिला पुलिस ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक जरूरतमंद छात्रा की मदद कर उसकी तीन महीने की स्कूल फीस जमा करा दी।
जानकारी के अनुसार, एमजी पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा तिशा मदान पिछले कुछ समय से पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण अपनी स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रही थी। फीस जमा न होने के कारण उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था।
अपनी पढ़ाई प्रभावित होते देख, छात्रा तिशा मदान ने हिम्मत जुटाकर थाना सिविल लाइन की महिला पुलिस से संपर्क किया और अपनी पूरी परेशानी बताई।
छात्रा की स्थिति समझने के बाद, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम ने एक सराहनीय पहल की। टीम की सभी महिला सदस्यों ने आपस में 10,500 रुपये की राशि एकत्रित की और इस रकम से तिशा मदान की तीन महीने की फीस जमा करा दी।
छात्रा के पिता नितेश मदान, जो घर पर ही दर्जी का काम करते हैं, अपनी बेटी की फीस भरने में असमर्थ थे। महिला पुलिस के इस संवेदनशील और मानवीय कदम ने पिता-पुत्री दोनों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है और तिशा अब अपनी पढ़ाई जारी रख पाएगी।