कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद भाटी ने बताया कि हमारे जिला जज मलखान सिंह का स्थानांतरण प्रदेश के सबसे बडे़ जनपद लखनऊ में हुआ है। जिसकी हमें अत्यंत खुशी हैं लेकिन दुख इस बात का भी है कि एक अच्छे न्यायिक अधिकारी हमारे बीच से जा रहे हैं। प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि जिला जज साहब को भले ही हमारे जनपद में केवल 5 माह का अल्प समय सेवाएं देने के लिए मिला है। लेकिन उन्होंने बार और बैंच के बीच सामंजस्य बनाने के लिए इस अल्प समय में भी कई बडे कार्य बार के सहयोग में किए हैं। जिसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे।
इसी के साथ महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रैच व बार रूम, उपभोक्ता न्यायालय के लिए गेट और नए बने पारिवारिक न्यायालय परिसर से न्यायायलय परिसर में गेट खोले जाने के प्रस्ताव के साथ साथ बहुमंजिला पार्किंग भी अनुमति के लिए भेज दिए गए हैं। जिन्हें मंजूरी भी मिल गई है और जल्द ही उन्हें अधिवक्ताओं के लिए खोल भी दिया जाएगा।
वहीं जिला जज ने भी सभी का सुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं आपके प्यार, स्नेह से इतना अभीभूत हूं कि अलविदा नहीं कहूंगा, मैं फिर मिलने के वायद के साथ प्रदेश की ही नहीं बल्की देश की शानदार बारों में से एक गौतमबुद्धनगर बार से विदा लेता हूं। जिसके बाद पूरा बार सभागार अधिवक्ताओं की तालियों से गूंज उठा।
इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा ब्रहम सिंह नागर एड, जगदीश भाटी, मुकेश कर्दम, राकेश गौतम, अजीत भाटी, रविदत्त कौशिक, उदयभान मलिक, ओमप्रकाश मधुर, जितेंद्र भाटी, महेश गुप्ता,जुल्फिकार, आदेश बंसल, नीरज ढालिया, गजेंद्र बंसल, ब्रिजेश सोलंकी, सुंदर भाटी, मांगेराम भाटी, चरण सिंह भाटी, नीरज भाटी, श्याम सिंह भाटी, विशाल नागर निशांत शर्मा, अंकुश शर्मा, शिवा त्यागी, विशाल त्यागी, गजेंद्र चौहान, पवन भाटी, नितिन कपाशिया, सुमित नागर, सोबिन नागर, अनिल भाटी, सतीश भाटी, मोनू नागर एड. सहित अन्य लोग मौजूद रहे।