अमरोहा पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: एसपी ने 10 चौकी इंचार्ज समेत 13 पुलिसकर्मियों के किए तबादले

Amroha News: अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। इस आदेश के तहत 10 चौकी इंचार्ज सहित कुल 13 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को तुरंत नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया। यह कदम पुलिस प्रशासन को सुदृढ़ बनाने और जिम्मेदारियों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
चौकी इंचार्जों के लिए नई जिम्मेदारियां
देशपाल, मोहम्मद असलम और अन्य का तबादला
इसी क्रम में, दरोगा देशपाल को हसनपुर थाने से मनौटा चौकी, मोहम्मद असलम को थाना नौगावां सादात से ढवारसी चौकी और चांदवीर सिंह को थाना नौगावां सादात से कुमखिया चौकी भेजा गया है। अनील त्यागी को डींगरा चौकी से उझारी चौकी, जबकि रवि कुमार को थाना धनौरा से डींगरा चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अन्य तबादले और नियुक्तियों का विवरण
अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में सतवीर सिंह को उझारी चौकी से थाना सैद नंगली और सलीम अहमद को एसएसआई अमरोहा नगर कोतवाली नियुक्त किया गया है। वहीं, दरोगा विपिन तोमर का बछरायूं थाने से किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। इस तरह के फेरबदल से प्रशासनिक कार्यों में तेजी और चौकियों में बेहतर निगरानी की उम्मीद जताई जा रही है।