संभल में प्रशासन का बड़ा कदम: सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध अस्पताल सील कर आरोपी को हिरासत में लिया

Sambhal News: संभल जनपद में डीएम के निर्देशानुसार प्रशासन लगातार अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में आज चौधरी सराय के पास स्थित ए.एस. हेल्थ केयर सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। प्रशासन ने कहा कि यह कदम मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
गैर-योग्य संचालक पर खुला पर्दा
सेंटर में अनियमितताएं और झूठा दावा
यूनुस ने पूछताछ में दावा किया कि उसका भाई डॉक्टर है और वह जल्द आने वाला है। सेंटर में मरीज भर्ती, ऑपरेशन थिएटर और मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा था, लेकिन दस्तावेज मांगने पर कोई वैध प्रमाण पत्र या अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत सेंटर को सील कर दिया।
अभियुक्त की हिरासत और बिजली विभाग की जांच
कार्रवाई के दौरान यामीन नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। बिजली विभाग की जांच में पाया गया कि यूनुस के यहां केवल घरेलू कनेक्शन (4 किलोवाट) था, जबकि कमर्शियल उपयोग हो रहा था। पहले भी लाइन काटी गई थी, लेकिन यूनुस ने झूठा दावा कर आपूर्ति दोबारा शुरू करवा ली थी। अब अनियमितता मिलने पर विभाग ने सख्त चेतावनी जारी की है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यह पहली कार्रवाई नहीं है। 24 सितंबर को भी थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा में यूनुस के एक अस्पताल और क्लिनिक को अवैध संचालन के आरोप में सील किया गया था। प्रशासन ने साफ किया कि जनपद में बिना पंजीकरण और बिना योग्य चिकित्सकों द्वारा संचालित सभी संस्थानों की जांच जारी रहेगी और अवैध पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई होगी।