मुज़फ्फरनगर में करवा चौथ से पहले 'मेहंदी जिहाद' का आरोप, क्रांति सेना का एलान – "गैर-समुदाय वालों का लट्ठ से इलाज करेंगे"
.jpeg)
लाठों का पूजन कर दी 'जिहादियों' को चेतावनी
आज नगर स्थित क्रांति सेना के कार्यालय पर एक मेहंदी शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ सैकड़ों हिंदू महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगाई गई। इसी दौरान, क्रांति सेना की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने लाठों का पूजन किया। इस लाठ पूजन का उद्देश्य गैर-समुदाय के उन युवकों को चेतावनी देना है, जो उनके अनुसार, करवा चौथ के अवसर पर हिंदू बहन-बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाकर लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं।
कल से शुरू होगा अभियान: 'मौके पर ही लट्ठों से करेंगे इलाज'
क्रांति सेना की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने करवा चौथ का पर्व मनाया है और अपनी महिलाओं को मेहंदी लगाई है। उन्होंने लाठ पूजन इसलिए किया है क्योंकि कुछ 'लव जिहादी लड़के' हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाकर लव जिहाद फैला रहे हैं।
पूनम चौधरी ने कहा, "लव जिहाद को खत्म करने के लिए हमने यह लाठ पूजन किया है कि अगर कोई भी हमें मौके पर गैर-समुदाय का वहाँ पर मिल गया, हम उसका वहीं लट्ठों से इलाज कर देंगे। हिंदू महिला को हिंदू ही मेहंदी लगा सकते हैं।"
उन्होंने बताया कि पिछली बार भी ये युवक कलवा बाँधकर और तिलक लगाकर खुद को हिंदू बताते थे। इसलिए, इस बार क्रांति सेना की टीमें आधार कार्ड जैसे आईडी (ID) भी चेक करेंगी, ताकि पता चल सके कि मेहंदी लगाने वाला युवक गैर-समुदाय का 'जिहादी' तो नहीं है।
पूनम चौधरी ने आगे बताया कि 10-10 महिलाओं की टीम रहेगी, जिसमें ज़िला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा जैसे पुरुष सदस्य भी शामिल होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई गैर-समुदाय का युवक उनकी बात नहीं मानेगा, तो वे लट्ठों से उसका इलाज मौके पर ही करेंगी।
कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि इस अभियान को शुरू करने से पहले वे स्थानीय पुलिस प्रशासन और एलयू (ALU) को भी इसकी सूचना देंगी। कल सुबह से ही बाजारों में यह चेकिंग जारी हो जाएगी।