आचार्य प्रमोद कृष्णम नए-नए भाजपाई हुए है और आकाओं कों ख़ुश करने के लिए हमें गली देंगे - हरेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर। बीते कल मुजफ्फरनगर पहुँचे कल्कि धाम मंदिर के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी (सपा) को 'अराजकतावादी पार्टी' बताते हुए आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी के रिश्ते आतंकवादियों से हैं। आचार्य के इस बयान पर मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने तीखा पलटवार किया है।
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान को तवज्जो न देते हुए कहा कि वह अभी नए-नए भाजपाई बने हैं और भाजपा के आकाओं को खुश करने के लिए हमें (सपा को) गालियाँ दे रहे हैं।
हरेंद्र मलिक ने याद दिलाते हुए कहा, "प्रमोद कृष्णम जी मेरे पास शामली भी आए थे और कांधला भी आए थे, वहाँ जो इन्होंने भाजपा के बारे में बयान दिए थे, उन्हें भी निकाल कर देख लो। अब यह कब क्या बोल दें, यह तो भगवान को पता है। यह विश्वनियता नहीं है।"
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वह हमारे साथ कांग्रेस में थे तब कुछ और कहते थे और अब भाजपा में आकर हमारे बारे में विश्लेषण लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम उनका बहुत सम्मान करते हैं पर उनसे अपेक्षा नहीं करते थे कि वह पिछली बातों को इतनी जल्दी भूल जाएँगे।"
मलिक ने सपा का बचाव करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी संगठन, संघर्ष, शिष्टाचार और शालीनता की पार्टी है।" उन्होंने प्रमोद कृष्णम पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जानते हैं कि हम (सपा) उल्टा कुछ नहीं कहेंगे, इसलिए हमें गाली दे रहे हैं।
एक अन्य मुद्दे पर, सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने सुप्रीम कोर्ट के जज पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका सर्वोच्च है और उसका सम्मान करना हर भारतीय का दायित्व है।
उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "जो हुआ गलत हुआ। यह किसी की सोची समझी साजिश है, जिसकी भी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो।" उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले का संज्ञान लेने और उच्च स्तरीय जाँच कराने की माँग की। उन्होंने कहा कि चाहे कोई व्यक्ति हो या संगठन, उसके खिलाफ प्रतिबंध लगे और सख्त कार्यवाही हो। हरेंद्र मलिक ने यह भी स्पष्ट किया कि "मैं भी तो यहीं पैदा हुआ हूँ, मैं आर्य समाजी हूँ।"