नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद गौतमबुद्व नगर में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारियां, साइबर सुरक्षा एवं वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया जा रहा है।
गौतमबुद्धनगर के जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि बुधवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में “कन्या जन्मोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएमएस डॉ अजय राणा रहीं। जिन्होंने अस्पताल में जन्मी 11 नवजात बालिका शिशुओं को बेबी किट वितरित कीं तथा उपस्थित अभिभावकों को कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न महिला कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर महिला कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन-181 एवं वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं व सेवाओं की भी जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बच्चों, विशेषकर बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त किया जा सके।
आज जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएमएस डॉ अजय राणा एवं उनका समस्त स्टाफ, महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज रिंकी रानी, हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी, जेंडर स्पेशलिस्ट सुनीता सहित अन्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका जन्म को सम्मानित करते हुए समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण एवं जागरूकता को प्रोत्साहित करना रहा।