मेरठ में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त बना रही है पुलिस
.png)
मेरठ। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए आज थाना क्षेत्रों और बाजारों में अभियान चलाया गया। थानों की मिशन शक्ति टीम, शक्ति दीदी एवं महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, बाजारों, अस्पतालों एवं ग्राम चौपालों में जाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रमों के दौरान थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के संचालन के संबंध में जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स 1090, 112, 1098, 181, 1076, 1930, 102 एवं 108 की उपयोगिता के बारे में बताया गया।
इसी के साथ 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग करस्पोंडेंट सखी योजना आदि महिला-केंद्रित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त गुड टच-बैड टच, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न, POCSO अधिनियम, बाल श्रम निषेध कानून एवं साइबर अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में थाना सरधना क्षेत्र के वार्ड नं0 25 आज़ादनगर में चौपाल लगाकर महिलाओं, ग्राम प्रधान, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक किया गया। थाना रोहटा क्षेत्र के ग्राम डूंगर में चौपाल आयोजित कर मिशन शक्ति केंद्र व महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। थाना भावनपुर, थाना कोतवाली, थाना लिसाड़ी गेट एवं थाना देहली गेट क्षेत्रों में मिशन शक्ति टीमों द्वारा बाजारों, चौपालों व सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। थाना मवाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसरपुर में मिशन शक्ति केंद्र टीम द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान, महिला बीट अधिकारी, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर्स एवं ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।
थाना देहली गेट जनपद मेरठ की मिशन शक्ति केंद्र की टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, मिशन शक्ति केंद्र एवं हेल्पलाइन नंबर्स, साइबर हेल्पलाइन नंबर और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं यह भी बताया गया कि ज़मीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं व महिला हेल्पलाइन नंबर्स का प्रचार-प्रसार कैसे किया जाए। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में चौराहा गोला कुआं पर मिशन शक्ति केंद्र एवं एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, मिशन शक्ति केंद्र व हेल्पलाइन नंबर्स 112, 1090, 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई एवं यह भी बताया गया कि ज़मीनी स्तर पर इन योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबर्स का प्रचार-प्रसार कैसे किया जाए।
सभी कार्यक्रमों में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर यह संदेश दिया गया कि वे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत संबंधित हेल्पलाइन नंबर्स पर शिकायत दर्ज कराएं। मेरठ पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर संचालित किये जा रहे हैं, ताकि महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित व सशक्त बनाया जा सके।