सहारनपुर।सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी के मुकदमे में वांछित हिस्ट्रीशीटर दिलशाद निवासी चौरा खुर्द को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो दिन पहले गांव सलीरी में हुई गोकशी की घटना में वांछित दिलशाद नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड के पास खड़ा है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए दिलशाद को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा, एक कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस पूछताछ में दिलशाद ने बताया कि जंगल में घूमने वाले आवारा गोवंश को पकड़ कर काट देते हैं, मांस को पन्नियों में भरकर बेच देते हैं। बताया कि चार सितंबर को अपने साथियों के साथ उसने गांव सलीरी में एक गोवंश को काटा था।
उसका एक साथी पकड़ा गया था, जबकि दो लोग भाग गए थे। आज भी जंगल में गोवंश को तलाश करते समय पुलिस ने उन्हें घेर लिया। एक साथी भाग गया, जबकि उसे पुलिस ने पकड़ लिया। दिलशाद पर जानलेवा हमले, गैंगस्टर, गोवध, एनडीपीएस, पशु क्रूरता आदि के 10 मुकदमे दर्ज हैं। गोकश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।