मुज़फ्फरनगर में मिशन शक्ति और साइबर जागरूकता के तहत 'रन ऑफ शक्ति' महिला मैराथन का आयोजन, 400 प्रतिभागियों ने दिया एकजुटता का संदेश

मुजफ्फरनगर। सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' और 'साइबर जागरूकता अभियान' को ज़मीनी स्तर पर उतारते हुए, गुरुवार को मुजफ्फरनगर में 'रन ऑफ शक्ति' महिला मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू हुई इस मैराथन में महिलाओं और बालिकाओं ने अपनी एकता, ऊर्जा और शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।

वरिष्ठ महिला अधिकारियों ने दौड़ में लिया हिस्सा
मैराथन को पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी फुगाना श्रीमती रूपाली राव चौधरी और क्षेत्राधिकारी अपराध सुश्री ऋषिका सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों ने न केवल मैराथन को हरी झंडी दिखाई, बल्कि स्वयं भी दौड़ में हिस्सा लेकर महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और साइबर जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।
मैराथन रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर रेलवे रोड, मदन स्वीट और मालवीय चौक जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई। विभिन्न विभागों, स्काउट-गाइड्स, और जनपद के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीमों सहित लगभग 400 प्रतिभागियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मानव श्रृंखला बनाकर दिया 'सुरक्षित समाज' का संदेश
मैराथन के बाद, "मिशन शक्ति 5.0 एवं साइबर जागरूकता" अभियान के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में एक मानव श्रृंखला (Human Chain) का भी गठन किया गया।
एसपी अपराध श्रीमती इंदु सिद्धार्थ के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारीगण, कर्मचारीगण, महिला पुलिसकर्मी, और प्रशिक्षु आरक्षियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एकता, सुरक्षा एवं जागरूकता का सशक्त प्रदर्शन किया। मानव श्रृंखला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिला सुरक्षा केवल पुलिस का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज का दायित्व है।
साइबर अपराधों से बचाव पर ज़ोर
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास, समान अधिकार, सशक्तिकरण तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु सतर्कता की भावना को बढ़ावा देना था।
एसपी इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने तथा डिजिटल युग में साइबर अपराधों (जैसे ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग और डिजिटल अरेस्ट) से सुरक्षा हेतु एक प्रभावी प्रयास सिद्ध हुई है।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं साइबर सतर्कता के संदेश को निरंतर आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर यह घोषणा की गई कि "सशक्त नारी ही सुरक्षित समाज की आधारशिला है।"
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !