बिहार में सियासी पारा हाई: मांझी का तेजस्वी पर तीखा तंज, 'बेटा ललटेनवा, गदहा चाहे कितनी कोशिश कर ले...'

पटना। बिहार की राजनीति में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक बार फिर तीखा और व्यक्तिगत हमला किया है। तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक कद पर सवाल उठाते हुए मांझी ने उन्हें अपमानजनक उपमा दी, जिससे राज्य का सियासी पारा अचानक चढ़ गया है।

'ललटेनवा' और 'गदहा' से साधा निशाना
जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, "बेटा ललटेनवा (लालू प्रसाद यादव के बेटे), गदहा चाहे कितनी कोशिश कर ले, वह शेर नहीं बन सकता।"
मांझी का यह बयान तेजस्वी यादव की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षाओं पर सीधा प्रहार माना जा रहा है। 'ललटेनवा' (छोटी लालटेन) शब्द का इस्तेमाल RJD के चुनाव चिह्न (लालटेन) की ओर इशारा करते हुए किया गया है, जबकि 'गदहा' कहकर उन्होंने तेजस्वी के राजनीतिक अनुभव और प्रभाव को कमतर आँकने की कोशिश की है।
NDA में रहकर लगातार हमलावर हैं मांझी
जीतनराम मांझी, जो वर्तमान में केंद्र और राज्य में NDA गठबंधन का हिस्सा हैं, लगातार विपक्ष के नेताओं, विशेष रूप से तेजस्वी यादव, पर हमलावर रहे हैं। उनका यह बयान उस समय आया है जब तेजस्वी यादव बिहार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मांझी का यह तंज RJD के कार्यकर्ताओं और लालू परिवार को उकसाने और दलित वोटों को NDA के पाले में मज़बूती से जोड़े रखने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।
मांझी के इस बयान से बिहार की राजनीति में व्यक्तिगत टकराव और गहरा गया है। अब देखना होगा कि RJD की ओर से इस तीखे हमले पर क्या प्रतिक्रिया आती है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !