मेरठ में मुठभेड़ के दौरान पशुओं की हत्या करने वाला कुख्यात बदमाश घायल, तमंचा बरामद
5.png)
मेरठ। पशुओं की हत्या कर उनके मांस व खाल को बेचने वाला बदमाश थाना खरखौदा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया है। आरोपी के कब्जे से तमन्चा व कारतूस बरामद किया गया है। थाना खरखौदा पुलिस टीम ग्राम उलधन से सेतकुआं वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी भूरा उर्फ भूरे पुत्र किफायत निवासी ग्राम उलधन थाना खरखौदा के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। आरोपी घायल के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र खरखौदा भेजा गया था जहां से उसे पीएल शर्मा हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घायल अभियुक्त भूरा उर्फ भूरे ने पुलिस को बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम उलधन में जाटवों के शमशान पर घुमन्तु पशुओं की हत्या कर उनके मांस व खाल को बेचना का काम करता है।