गौतमबुद्ध नगर में सोशल फाउंडेशन और कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीच हुआ एमओयू, समाज के विकास के लिए मिलकर करेंगे कार्य
.jpeg)
गौतमबुद्ध नगर। सोशल फाउंडेशन (एनजीओ), दिल्ली ने अपनी सामाजिक गतिविधियों का दायरा बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर गांव में स्थित कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य करना है।

यह समझौता दोनों संस्थाओं के बीच पांच साल के लिए हुआ है। समझौते पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनीता रानी राठौड़, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर ममता सागर, डॉक्टर कविता वर्मा और सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने हस्ताक्षर किए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनीता रानी राठौड़ ने एक कार्यक्रम में यह एमओयू सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार और महासचिव नवीन कुमार को सौंपा। इस दौरान समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर ममता सागर, डॉक्टर कविता, डॉक्टर विनीता सिंह, डॉक्टर अनीता समेत अन्य शिक्षक और शोध छात्र मौजूद रहे।
इस एमओयू का मुख्य मकसद महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान और सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ाना है।
समझौते के अनुसार, सोशल फाउंडेशन समाजशास्त्र विभाग के साथ मिलकर निम्नलिखित क्षेत्रों में काम करेगी:
शिक्षा को बढ़ावा देना। समाजशास्त्रीय अध्ययन और शोध कार्य। विभिन्न स्तर के जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन। कौशल विकास प्रशिक्षण, ट्रेनिंग सेंटर और प्रतियोगिता कोचिंग सेंटर खोलना। समाज के गरीब वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना।
सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने इस एमओयू को गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह उनकी संस्था के लिए काम करने का एक बेहतर अवसर है। उन्होंने कहा कि वे समाजशास्त्र विभाग के शिक्षकों के साथ तालमेल बिठाकर योजनाबद्ध तरीके से सामाजिक कार्यों को अंजाम देंगे।
धर्मेन्द्र कुमार ने यह भी बताया कि संस्था सरकारी और सीएसआर (CSR) प्रोजेक्ट लेने का प्रयास करेगी, ताकि समाज की महिलाओं, युवाओं और बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, स्वच्छता, कुपोषण, जल संरक्षण और पर्यावरण जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्य करने के लिए समर्पित है।
सोशल फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि उनकी संस्था दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश (मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज) और उत्तराखंड (हरिद्वार) समेत अन्य राज्यों में भी सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर, गंगा सफाई अभियान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिद्वार में लघु उद्योग प्रशिक्षण देने जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने की जानकारी दी।