गाज़ियाबाद में युवक के मुँह में पिस्टल डालकर मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी


गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में तीन हमलावरों ने एक युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले युवक के मुँह में पिस्टल डालकर ट्रिगर दबाया, जिससे गोली सिर के आर-पार हो गई और वह ज़मीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी हमलावरों ने उस पर दो और गोलियां दागीं। गोलियों की आवाज़ सुनकर जब लोग जमा होने लगे, तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फ़रार हो गए। यह सनसनीखेज वारदात मसूरी थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान आसिफ के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक आसिफ के छोटे भाई अनवर ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और नामज़द एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है। इस संबंध में एसीपी लिपि नागायच ने जानकारी दी है कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
परिवार के अनुसार, मृतक आसिफ ने दो शादियाँ की थीं। उसकी पहली पत्नी अर्शी के साथ उसका निकाह हुआ था और वह डासना के बड़ा बाज़ार में रहती है। जबकि, आसिफ ने दूसरी पत्नी जूही से लव मैरिज की थी और वह उसके साथ वेव सिटी थाना क्षेत्र के रफीकाबाद में एक किराए के मकान में रह रहा था।
आसिफ के परिजनों ने उसकी दूसरी पत्नी जूही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि जूही ने ही साज़िश रचकर अपने साथियों से आसिफ की हत्या कराई है। उन्होंने पुलिस से तुरंत जूही को गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक के छोटे भाई अनवर ने अपनी शिकायत में जूही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में आरोपी और अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है और हत्या के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है।