मुजफ्फरनगर को 226 करोड़ की सौगात: CIIT का शिलान्यास, युवाओं को मिलेगा रोबोटिक्स और AI का प्रशिक्षण

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और उन्हें रोज़गारपरक शिक्षा से जोड़ने के लिए बुधवार को मुजफ्फरनगर में एक बड़ा कदम उठाया गया। यहाँ 226.52 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सेंटर ऑफ इन्वेंशन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (CIIT) का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम
शारदेन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह संस्थान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जो मुजफ्फरनगर सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शिक्षा और रोज़गार के नए द्वार खोलेगा।
उन्होंने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से बनने वाला यह केंद्र युवाओं को एडवांस ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से युवाओं को तकनीकी और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
फरवरी 2026 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस केंद्र का निर्माण कार्य फरवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने ज़ोर दिया कि यह संस्थान न केवल प्रशिक्षण देगा, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश और देश के विकास में योगदान का अवसर भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर 21 आईटीआई के सेवायोजित टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मंडलायुक्त अटल कुमार राय, और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा सहित प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा हरिओम और टाटा टेक्नोलॉजी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !