जलालाबाद के दभेड़ी गांव में डेंगू का कहर: महिला की मौत के बाद जागे विभाग के कैंप में मिले दो डेंगू पॉजिटिव मरीज

जलालाबाद। जलालाबाद क्षेत्र के गांव दभेड़ी में डेंगू बुखार से 55 वर्षीय महिला बीना कश्यप की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई थी। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। पहले विभाग ने डेंगू से मौत की खबर से अनभिज्ञता जताई थी, लेकिन गांव में सैकड़ों लोगों के बुखार से पीड़ित होने की खबर सामने आने पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

जांच में सामने आई सच्चाई
कैंप में सैकड़ों मरीजों के सैंपल लिए गए, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। जांच में दो मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया, जबकि कई मरीज मलेरिया, टाइफाइड और हेपेटाइटिस के लक्षणों के साथ सामान्य बुखार से पीड़ित थे। सभी मरीजों को तत्काल दवाइयाँ दी गईं और गांव में एंटी-लार्वा स्प्रे कराया गया। ग्रामीणों को साफ़-सफाई रखने, उबला पानी पीने और बासी खाने से परहेज करने की सलाह भी दी गई।
महिला बीना कश्यप की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब भी पुख़्ता तौर पर कुछ नहीं कह रहा है, हालाँकि परिवार का कहना था कि वह डेंगू से पीड़ित थीं और जलालाबाद के इंडस केयर अस्पताल में भर्ती थीं। परिजनों के अनुसार, इलाज के दौरान अचानक महिला की साँसें उखड़ने लगीं, जिसके बाद अस्पताल ने उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी, लेकिन इससे पहले कि उन्हें कहीं और भर्ती कराया जाता, महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत और गांव में सैकड़ों मरीजों के बीमार होने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !