मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर आएगा आज बड़ा फैसला !
वीरपाल निर्वाल चेयरमैन बने रहेंगे या जायेगी सदस्यता, इस पर आयेगा निर्णय !
.png)
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के लिए बृहस्पतिवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण होगा, इस दिन निर्णय होगा कि वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल अपने पद पर बने रहेंगे या उनकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी। पिछले जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे, उनके सामने राष्ट्रीय लोकदल के मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर समेत 14 अन्य प्रत्याशी भी थे।

मतगणना को लेकर उस समय विवाद पैदा हुआ था, पहले रालोद नेता प्रभात तोमर को विजई घोषित कर दिया गया था लेकिन बाद में दोबारा गिनती करके वीरपाल निर्वाल को विजेता घोषित किया गया था जिसे लेकर अदालत में मुकदमा चल रहा था, जिस पर बृहस्पतिवार को निर्णय आएगा।
अपर जिला न्यायाधीश प्रथम रविकांत गर्ग की अदालत में चल रहे इस मुकदमे में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता तेग बहादुर सैनी उनकी सदस्यता बचाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि रालोद नेता प्रभात तोमर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अमित गुप्ता उनकी सदस्यता खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर बृहस्पतिवार को निर्णय आएगा जिस पर जिले के राजनीतिक लोगों की नजऱें लगी हुई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता तेग बहादुर सैनी ने बताया कि चुनाव बिल्कुल ठीक हुआ था और वीरपाल निर्वाल के पक्ष में ही निर्णय आएगा जबकि प्रभात तोमर के अधिवक्ता अमित गुप्ता ने बताया कि पहले 7128 वोट पाकर प्रभात तोमर को निर्वाचित घोषित कर दिया गया था उस समय वीरपाल निर्वाल को 6989 वोट मिली थी, लेकिन बाद में वीरपाल निर्वाल को 7236 वोट प्राप्त दिखाई गई थी और प्रभात तोमर को 7177 वोट घोषित करके डॉ निर्वाल को विजेता घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया इसके चलते फैसला उन्हीं के पक्ष में आएगा।
बहरहाल फैसला क्या होगा, यह तो बृहस्पतिवार शाम तक सामने आएगा पर भाजपा और रालोद के दो बड़े नेताओं के बीच इस चुनावी संग्राम पर जिले के राजनीतिक लोगों की नजर लगी हुई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !