गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: यूट्यूबर आरोपी बिहार से गिरफ्तार

यह मामला गाजियाबाद के थाना खोड़ा में 18 सितंबर 2025 को दर्ज किया गया था। आरोपी मनी मिराज उर्फ रमडी मिराज आलम, जो मूल रूप से मुजफ्फरपुर, बिहार का निवासी है, के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 328 (जहर आदि देना), 376 (दुष्कर्म), 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध), 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात करना), 323 (मारपीट) और 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज था।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी बिहार में छिपा हुआ है। इसके बाद, खोड़ा थाना पुलिस ने सर्विलांस और मैनुअल इनपुट का सहारा लेते हुए बिहार के पटना स्थित अनीसाबाद इलाके से आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद, गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को पटना की स्थानीय अदालत में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कराया। रिमांड मिलने के बाद, आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच गाजियाबाद लाया गया और यहां की न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाता था। करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात पीड़िता से सोशल मीडिया पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई। इसी दौरान आरोपी ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।