मुजफ्फरनगर में AAP का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, CJI पर जूता फेंकने की घटना को बताया सुनियोजित साजिश


मुजफ्फरनगर। देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के अपमान के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पार्टी ने सीजेआई पर जूता फेंकने के प्रयास की घटना को "शर्मनाक और निंदनीय" बताया और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि यह कृत्य न केवल देश के सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान है, बल्कि यह भारत के संविधान, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
अरविंद बालियान ने इस घटना को "एक सुनियोजित षड्यंत्र" का हिस्सा बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे "समाज में घृणा और विभाजन फैलाने वाली भाजपा (BJP) सरकार और उसकी मातृ संस्था RSS काम कर रही है।"
उन्होंने कहा कि हमलावर "भाजपा के एजेंट" हैं, जो इस तरह के काम कर रहे हैं। बालियान ने सत्ता पक्ष पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या गृह मंत्री के खिलाफ एक भी शब्द बोलता है, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है, "लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।"