मुज़फ्फरनगर में दीपावली से पहले नगर पालिका का 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान,कई दुकानों का सामान जब्त, मचा हड़कंप


पालिका की टीम बुलडोजर और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर क्षेत्र में उतरी, जिससे अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी दुकान के पास आते, उससे पहले ही दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आए।
ठेले-तख्त ज़ब्त, कई दुकानदारों को मिली चेतावनी
इस अभियान के दौरान सड़क के किनारे ठिया लगाने वाले और सामान बाहर रखने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। वहीं, दर्जनों दुकानदारों को पहली चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
नगर पालिका के बिल कलेक्टर वसीम अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान सोल्जर बोर्ड से शुरू हुआ, जिसके बाद झांसी की रानी, एचडी मार्केट होते हुए आगे बढ़ा। वी-मार्ट के आगे कई महीनों से अतिक्रमण किए हुए रखे ठेले और तख्तों को पालिका अधिकारियों ने ताला तोड़कर ट्रॉली में डाला और नगर पालिका ले गए।
अभियान के दौरान BC वसीम अब्बासी, सोनू मित्तल, मनीष, वाजिद, सब्बीर, आबाद, सोमपाल और संदीप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। पालिका ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान नगर की सड़कों को सुगम बनाने के लिए जारी रहेगा।