सहारनपुर में अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई: 7 वाहन सीज, रेकी में लगी स्विफ्ट कार जब्त

सहारनपुर। उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने राजस्व टीम व थाना प्रभारी संजीव कुमार के साथ अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध चिलकाना क्षेत्र में देर रात विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध खनन से भरे 07 वाहनों को माईनिंग टैग न होने, ओवरलोड तथा नम्बर प्लेट से छेड़छाड़ करने के कारण तत्काल सीज करा दिया गया। साथ ही रेकी कर रही एक स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है।

जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने पुलिस टीम के साथ अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध देर रात विशेष चैकिंग अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने बताया कि चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा ट्रैक्टर बिना अनुमति के आम की लड़की का कटान कर परिवहन करते हुए पाया गया, जिसको जब्त कर थाना चिलकाना की सुपुर्दगी में दिया गया। उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने अवगत कराया कि अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध यह अभियान जारी रहेगा। ऐसे खनन वाहन जिनके द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में दिये गये नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, के विरूद्ध लगातार चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।