लखनऊ में आजम खान का मायावती के प्रति सम्मानपूर्ण बयान, सपा-बसपा के बीच सियासी हलचल


लखनऊ। लखनऊ में गुरुवार को बीएसपी चीफ मायावती की रैली ने जहां सियासी हलचल मचा दी, वहीं रैली खत्म होने के कुछ ही घंटे बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान का बयान सबका ध्यान खींच गया। मायावती ने मंच से सपा पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया था कि उनकी सरकार के दौरान दलित स्मारकों की कमाई दबा ली गई थी। लेकिन आज़म खान ने पलटवार की बजाय मायावती की शांति और मर्यादा भरी तारीफ कर दी।
मीडिया से बात करते हुए आज़म खान ने कहा—“मैं मायावती जी का बहुत सम्मान करता हूं, पूरा देश उनका सम्मान करता है। वह एक बड़े जनसमूह की नायक हैं और इसके योग्य भी हैं। अगर किसी खबर या बात से उन्हें दुख पहुँचा है तो मुझे उस पर अफसोस है।”
इतना ही नहीं, आज़म खान ने मायावती को भरोसा दिलाया कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, तो उन्हें इस तरह की शिकायत का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मायावती मुख्यमंत्री रहीं या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनका योगदान और नेतृत्व हमेशा जनमानस के बीच मिसाल रहेगा।
आज़म खान के इस बयान ने यूपी की राजनीति में नया संदेश दिया—जहां मायावती ने मंच से सपा पर हमला बोला, वहीं सपा नेता ने सम्मान भरे लहज़े में जवाब देकर सियासी माहौल में एक नरमी की हवा चला दी।