झांसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में बवाल, ABVP ने मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का किया घेराव


झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) प्रशासन पर सेशनल परीक्षा स्थगित कर मुलायम सिंह यादव की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
ABVP ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में होने वाली सेशनल परीक्षा को स्थगित कर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया। जब परिषद ने इसका विरोध दर्ज कराया, तो विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से चीफ प्रॉक्टर, एग्रीकल्चर के एचओडी, या कुलपति किसी ने भी इस फैसले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को घेरा
ABVP का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान, पूर्व विधायक दीप नारायण यादव और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और अभद्रता की।
इस घटना के विरोध में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के गेट पर ही पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को घेर लिया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन और कथित तौर पर मारपीट करने वाले समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।