सहारनपुर में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।

कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 7 अक्टूबर को वादिया की तहरीर पर आरोपी विनित अग्रवाल पुत्र राजकुमार व नीरज अग्रवाल पुत्र राजकुमार निवासीगण सरदार वाली गली शाकुम्बरी विहार थाना कोतवाली देहात के खिलाफ वादिया की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने की सूचना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर 5ड/5छ/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
सिंह ने बताया कि आज उनके व निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित एक आरोपी विनित अग्रवाल को मौ.शाकुम्बरी विहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।