मेरठ में थाना भावनपुर पुलिस ने खोया हुआ 7 वर्षीय बच्चे को परिवार से मिलवाया
14.png)
मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस ने खोये हुए सात साल के बच्चे को परिजनों से मिलवाया। चौकी प्रभारी काली नदी जोगेन्द्र कुमार अपनी टीम के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सिपाही लोकेंद्र कुमार व सूर्या प्रकाश के साथ गढ़ रोड पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान करीब सात वर्षीय एक बच्चा मेडिकल कॉलेज की तरफ से पैदल गढ़ की ओर जा रहा था। बच्चे पर संदेह होने पर पुलिस टीम ने पूछताछ की, परंतु बच्चा अपना नाम-पता नहीं बता सका। थाना प्रभारी भावनपुर योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बच्चे को फैंटम वाहन पर बैठाकर आसपास पूछताछ की गई। बच्चे ने बताया कि वह JMI PUBLIC SCHOOL में पढ़ता है।
जानकारी के आधार पर पुलिस टीम करीमनगर पहुँची। जहाँ पहले से बच्चे के परिजन उसकी तलाश में थे। बच्चे को देखते ही परिजनों ने उसकी पहचान मोहम्मद आकिब पुत्र आशिफ निवासी करीमनगर, लोहे का पुल थाना नौचंदी, जनपद मेरठ के रूप में की। पुलिस टीम द्वारा बच्चे को सकुशल उसकी माँ के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों ने थाना भावनपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।