मेरठ में किशोरी से 7 माह तक दुष्कर्म, बेटी के जन्म के बाद खुला राज, डॉक्टर सहित तीन पर केस दर्ज

मेरठ। जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र में एक किशोरी के साथ युवक पिछले सात माह से दुष्कर्म कर रहा था। किशोरी गर्भवती हुई और उसने जब एक बेटी को जन्म दिया, तब इसका राज खुला। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन लोगों पर पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना भावनपुर निवासी महिला ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी नौचंदी थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले में एक घर में काम करती थी। आरोप है कि घर की मालकिन का बेटा उसकी बेटी को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर देता था और फिर उसके साथ दुष्कर्म करता था। यह पिछले कई महीने से चल रहा था। बेटी को जब गर्भ ठहरा तो उसको अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में पता चला। पीड़िता ने आरोपियों के परिवार से शिकायत की तो उसे और उसकी नवजात बच्ची को जान से मारने की धमकियां दी गईं। किशोरी ने डर के कारण परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी।
किशोरी के परिजन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिले। एसएसपी के आदेश पर थाना नौचंदी पुलिस ने टीपीनगर अंसल कॉलोनी निवासी डॉक्टर मागवेन्द्र सिंह, बिट्टू और मुकुल जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी को चिकित्सकीय सहायता दी गई और मुख्य आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार किया है। महिला सीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। जो इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी। उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।