सहारनपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का अनाज किया बरामद

सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का अनाज बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बतया कि विगत् 8 अक्टूबर को वादी मौ. सावेज पुत्र मौ. इमरान निवासी कस्बा व थाना नागल की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वादी के प्लाट से अनाज व सरसों की चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कोतवाली मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों आकिब पुत्र शराफत उर्फ कुक्कू, निवासी मिद्दे वाली गली के सामने, खाता खेड़ी व दीन मौहम्मद उर्फ भैय्यन पुत्र अब्दुल मलिक, निवासी इस्लामाबाद, खाता खेड़ी, थाना मण्डी को खाताखेड़ी मेन रोड पर परवेज की आरा मशीन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों की निशानदेही पर आरा मशीन के आगे खाताखेड़ी मेन रोड पर एक खाली बाउंड्री वाले घेर से चोरी किए गए 05 गेहूं के कट्टे बरामद कर लिये। साथ ही चोरी में प्रयुक्त बाईक को भी धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।