रामपुर में सियासत की बड़ी मुलाकात: अखिलेश-आजम आमने-सामने, बसपा चर्चाओं पर लगेगा विराम

Rampur News: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियों में आज एक बड़ा मोड़ आने वाला है, जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को प्रदेश के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने उनके आवास रामपुर जाएंगे। यह मुलाकात खासकर इसलिए चर्चा में है क्योंकि बसपा द्वारा आयोजित कांशीराम की पुण्यतिथि रैली से एक दिन पहले यह बैठक हो रही है, जिससे राजनीतिक समीकरणों और अटकलों पर विराम लगने की उम्मीद है।
मुलाकात का सटीक कार्यक्रम और सियासी मतलब

23 महीने बाद घर लौटे आजम
आजम खान, जो सपा के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं और मुलायम सिंह यादव के बेहद करीब माने जाते हैं, हाल ही में 23 सितंबर को सीतापुर जेल से 23 महीने बाद रिहा हुए। उनकी प्रदेश में अपनी बिरादरी में मजबूत पकड़ रही है और मुस्लिम वोट बैंक में उनकी अहम भूमिका है। बसपा की कोशिश हमेशा से रही है कि इस वोट बैंक में सेंध लगाई जाए, जिसके चलते आजम के बसपा में जाने की अटकलें तेज थीं, लेकिन उन्होंने स्वयं इसका खंडन किया।
मुलाकात सिर्फ ‘मुझसे ही’ है: आजम खान का बयान
रामपुर में अखिलेश के आगमन को लेकर आजम खान ने चुटीले अंदाज में कहा, "सुना है आ रहे हैं, आप लोगों से ही सुना है... आ रहे हैं अच्छी बात है। मेरी सेहत का हालचाल लेंगे और मुझसे ही मिलेंगे, सिर्फ मुझसे ही। यह उनका बड़प्पन है कि एक ‘बकरी चोर-भैंस चोर’ से मिलने आ रहे हैं।" इस बयान से साफ है कि आजम और अखिलेश के बीच रिश्तों में कोई खटास नहीं है और यह मुलाकात पार्टी के भीतर एक मजबूत संदेश देगी।