यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब ने पेश की समाज सेवा की मिसाल, संस्थापक अध्यक्षा नेहा मेहरोत्रा सम्मानित

Moradabad News: मुरादाबाद में नारी सशक्तिकरण, उत्थान और समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहने वाले ‘यप स्टार परिवार’ और ‘यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब’ को वेव मॉल में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में गौरव से नवाजा गया। इस अवसर पर क्लब की संस्थापक और अध्यक्षा नेहा मेहरोत्रा को सामाजिक कार्यों में निरंतर उम्दा योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
ईश्वर से आशीर्वाद और टीम को आभार
सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति ने बढ़ाई समारोह की शान
इस आयोजन में क्लब के कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे जिनमें नेहा मेहरोत्रा, संजना भटनागर, उमा, प्रीति, दिव्या, शालिनी, वीनू आहूजा, कविता, कीर्ति, राशि, शोभना, दीप्ति, चांदनी, अनामिका, अमृता, सोनिया, एकता, नीतू, मेघा, भावना, रविंदर, प्रियंका, मानसी, सिमरन, दीपाली, स्वाति, अपूर्वा, रूपम, और स्नेहा शामिल रहे। सभी की सहभागिता ने इस सम्मान समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।
गर्व और कृतज्ञता: यप स्टार परिवार की पहचान
अंत में नेहा मेहरोत्रा ने एक बार फिर सभी सदस्यों और आयोजकों को दिल से धन्यवाद दिया और समाज सेवा के इस मिशन को आगे ले जाने का संकल्प दोहराया।