सस्ते टमाटर न देने पर भड़के डॉक्टरों ने दुकानदार को जमकर पीटा, गुंडई का वीडियो वायरल

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात डॉक्टरों की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि ₹20 किलो टमाटर न देने पर भड़के पाँच-छह डॉक्टरों ने मिलकर एक सब्जी दुकानदार को लात-घूँसों से बेरहमी से पीटा।

₹40 किलो बताया भाव तो भड़क गए डॉक्टर
पीड़ित दुकानदार नेम सिंह (निवासी बाहरपुर, औरैया) ने गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह सैफई पीजीआई के पास अपनी सब्जी की दुकान लगाता है। बीती रात (बुधवार) करीब साढ़े नौ बजे पीजीआई के कुछ डॉक्टर उसकी दुकान पर सब्जी खरीदने आए।
जब नेम सिंह ने टमाटर का भाव ₹40 प्रति किलो बताया, तो डॉक्टरों ने उन्हें ₹20 किलो में टमाटर देने को कहा। दुकानदार द्वारा मना करने पर डॉक्टर भड़क गए और बहस करते हुए हाथापाई करने लगे। पीड़ित के अनुसार, पाँच-छह डॉक्टरों ने मिलकर दुकान के अंदर घुसकर उसे लात-घूँसों से मारा-पीटा। इस दौरान एक डॉक्टर ने उसका मोबाइल छीनकर ज़मीन पर पटक कर तोड़ दिया। मारपीट में नेम सिंह के मुँह और नाक से खून आ गया।
सीसीटीवी फुटेज के बावजूद पुलिस कार्रवाई से दूर
इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टरों की गुंडई साफ कैद है। हालांकि, थाना प्रभारी सैफई भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि अमरसीपुर मोड़ पर मारपीट की घटना हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है।
बावजूद इसके, पुलिस फिलहाल कार्रवाई से पल्ला झाड़ रही है। थाना प्रभारी ने कहा है कि पीड़ित दुकानदार की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही दुकानदार की तरफ से शिकायत मिलती है, कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अब देखना यह है कि सीसीटीवी में कैद इस मारपीट की घटना और वीडियो वायरल होने के बाद भी क्या पुलिस लिखित शिकायत का इंतज़ार करती रहेगी, या वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान के बाद आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !