कानपुर में बीएसएनएल केबल चोरी गैंग का सरगना मुठभेड़ में घायल, तमंचा और बाइक बरामद

कानपुर। किदवई नगर थाना पुलिस ने बीएसएनएल और टेलीफोन की लैंडलाइन केबल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार भोर के समय हुई कार्रवाई में उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि साउथ जोन की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन पहले इस अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिनके कब्जे से लगभग 300 मीटर कॉपर केबल और उपकरण बरामद हुए थे। बदमाश ड्रिल मशीन और क्रेन की मदद से भूमिगत केबल निकालकर ऊंचे दामों पर बेचते थे। घटना के बाद कुछ सदस्य मौके से फरार हो गए थे।
आज पुनः सूचना मिली कि वही बदमाश नई वारदात की रेकी कर रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन स्थानों पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार बदमाश की पहचान लाला उर्फ शमशेर निवासी कौशांबी, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई।
इसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह शातिर गैंगस्टर है। यह पूर्व में भी गैंगस्टर एक्ट में दो बार जेल जा चुका है तथा हाल ही में आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में इसी प्रकार की घटना कर चुका है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद की है।
