मेरठ में मुठभेड़ के बाद लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
2.png)
मेरठ। थाना परतापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में शामिल 3 लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से तमन्चा, जिन्दा खोखा कारतूस व लूट की घटना में शामिल बाइक, मोबाइल व नगदी बरामद हुई है।

थाना पुलिस के अनुसार रात्रि में उसके द्वारा महरौली बम्बे चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक बाईक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके। आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर महरौली बम्बे की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
जिसकी पहचान प्रिंस पुत्र भीम उम्र 23 वर्ष निवासी चौहान पुरी थाना टीपीनगर मेरठ के रूप में हुई व इसके दो अन्य साथी विकास पुत्र तिलक चंद निवासी विकास नगर थाना टीपीनगर और आशु पुत्र अशोक कुमार निवासी शिव पुरम थाना टीपीनगर हैं। आरोपियों के पास से लूट के 20 हजार रुपये व एक मोबाईल बरामद हुआ है। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है।