मेरठ में कार्यकर्ता का चालान काटने पर भाजपाइयों ने किया भारी हंगामा, SP ट्रैफिक ने इंस्पेक्टर को प्रभारी पद से हटाया

मेरठ। मेरठ के रेलवे रोड चौराहे पर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक भाजपा कार्यकर्ता का चालान काटे जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर को देर रात उनके प्रभारी पद से हटा दिया गया।

बिना हेलमेट और कागजात पर कटा चालान
बताया गया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने एक भाजपा कार्यकर्ता को बिना हेलमेट और वाहन के कागजात पूरे न होने पर रोका और उसका चालान कर दिया। कार्यकर्ता ने खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए इसका विरोध किया।
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के वार्ड 3 के पार्षद भी मौके पर पहुँच गए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने नियमों का पालन करते हुए उनका भी चालान काट दिया। इसके बाद और कार्यकर्ता मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
एसपी ट्रैफिक ने लिया संज्ञान, पद से हटाया
भाजपा नेता कमलदत शर्मा ने मौके पर पहुँचकर तुरंत एसपी ट्रैफिक को घटना की जानकारी दी। देखते ही देखते रेलवे रोड चौराहे पर भारी भीड़ जुट गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हो गया।
हंगामा शांत करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही को प्रभारी पद से हटा दिया, जिसके बाद ही भाजपाई शांत हुए। इंस्पेक्टर शाही का कहना था कि चालान पूरी तरह नियमों के अनुसार किया गया था और उन्होंने किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और नेताओं के बीच इस तरह की बहस से आए दिन ट्रैफिक बाधित होता है, जिससे आम जनता को परेशानी होती है।
गौरतलब है कि इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही के खिलाफ कुछ दिन पहले भी व्यापारी नेताओं और भाजपाइयों ने हंगामा किया था। लगातार विवादों के चलते एसएसपी ने उन्हें यह कदम उठाया है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यकर्ताओं के साथ आगे दुर्व्यवहार हुआ तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !