मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी का बड़ा खुलासा! 34 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद, पांच विदेशी तस्कर गिरफ्तार

Maharashtra News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक को अंजाम दिया है। अधिकारियों ने तीन अलग-अलग मामलों में विदेश से भारत लाए जा रहे हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी का खुलासा किया है।
यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद विभाग ने सटीक निगरानी करते हुए पांच यात्रियों को रंगे हाथ पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार, बरामद मादक पदार्थों की कुल कीमत ₹34.21 करोड़ रुपये आंकी गई है।
फुकेट से आए यात्री के बैग में मिला करोड़ों का गांजा

अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की कीमत लगभग ₹6.37 करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि यह खेप भारत में ड्रग्स नेटवर्क को आपूर्ति करने के उद्देश्य से लाई जा रही थी।
बैंकाक से आया यात्री पकड़ा गया भारी मात्रा में गांजे के साथ
दूसरे मामले में कस्टम विभाग ने बैंकाक से मुंबई पहुंचे एक अन्य यात्री को पकड़ा। जांच के दौरान उसके लगेज से 17.86 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ।
इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹17.86 करोड़ रुपये बताई गई है। अधिकारियों का कहना है कि यात्री ने गांजे को बारीकी से पैक कर लगेज में छिपाने की कोशिश की थी ताकि स्कैनर से बचा जा सके।
तीन यात्रियों ने मिलकर की थी तस्करी की कोशिश
तीसरे मामले में कस्टम टीम ने फिर से फुकेट से मुंबई आए तीन यात्रियों को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी में उनके बैग से 9.96 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया।
इसकी कुल कीमत लगभग ₹9.96 करोड़ रुपये बताई गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह तीनों यात्री एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो भारत में विदेशी ड्रग्स की आपूर्ति का नेटवर्क चला रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय गिरोह की जांच जारी
सीमा शुल्क विभाग ने पांचों यात्रियों को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से भारत में हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी का संगठित नेटवर्क चला रहा था। अधिकारियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थों को जांच प्रयोगशाला भेजा गया है और इस मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट (NDPS) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।