मेरठ में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी विकास उर्फ बिट्टू गिरफ्तार

मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस ने दुष्कर्म की घटना में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता द्वारा थाना नौचंदी पर तहरीर दी गई थी कि एक महिला द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर काम पर लगाया गया था।

इसके बाद महिला के पुत्र विकास उर्फ बिट्टू निवासी कैलाशपुरी निकट विनीता साडी हाऊस के सामने थाना नौचन्दी जिला मेरठ व उसके साथियों द्वारा नाबालिक पुत्री को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में तहरीर के आधार पर थाना नौचंदी पर मु0अ0सं0-354/2025 धारा 70(2)/123/127(2)/351(2) बीएनएस व 5(G)/6 पोक्सो एक्ट व 5 देह व्यापार अधिनियम व 3(2)(v) sc/st बनाम बिट्टू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सीओ सिविल लाइन के पर्यवेक्षण मे मुकदमा में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई। दुष्कर्म के आरोपी विकास उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 राजन गर्ग निवासी कैलाशपुरी निकट विनिता साडी हाऊस के सामने थाना नौचन्दी को गिरफ्तार किया गया।