बिहार चुनाव: तेजस्वी का सबसे बड़ा वादा, 'सरकार बनी तो 20 महीने में हर घर नौकरी'; भड़की NDA ने बताया 'ढकोसला'

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गुरुवार को अपना अलग घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बड़े ऐलान किए, लेकिन उनका सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी वादा हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का रहा, जिस पर सत्ताधारी NDA गठबंधन (बीजेपी) ने तत्काल हमला बोला है।

हर परिवार के सदस्य को 20 महीने में नौकरी का वादा
तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा और ज्वलंत मुद्दा है। इसी को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया:
"अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है, तो हम 20 महीने के अंदर-अंदर बिहार के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। यह हमारा संकल्प है और हम इसे हर हाल में पूरा करेंगे।"
यह वादा RJD के घोषणापत्र का मुख्य केंद्र बिंदु है, जिसका सीधा लक्ष्य राज्य के बड़े युवा और बेरोजगार वर्ग को प्रभावित करना है। तेजस्वी यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में भी नौकरियों को अपनी प्राथमिकता बताया था।
बीजेपी ने वादे को बताया 'चुनावी ढकोसला'
RJD के इस बड़े ऐलान के बाद, सत्ताधारी NDA गठबंधन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेजस्वी के इस वादे को "चुनावी ढकोसला" और "हवाई घोषणा" करार दिया है।
NDA नेताओं का कहना है कि बिहार जैसे राज्य में 20 महीने के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देना व्यवहारिक रूप से असंभव है। उनका कहना है कि यह वादा केवल वोट बटोरने के लिए किया गया है और इसे पूरा करने की न तो RJD की नीयत है और न ही क्षमता।
सरकारी नौकरी के इस बड़े वादे ने बिहार के चुनाव अभियान में बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बना दिया है और आने वाले दिनों में यह वादे-प्रतिवाद की राजनीति और तेज होने की संभावना है।