मेरठ में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार, जहर खाकर दी थी जान
2.png)
मेरठ। मवाना पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। वादी पंकज निवासी ग्राम पतला थाना निवाड़ी, गाजियाबाद द्वारा मवाना थाने में तहरीर दी गयी थी। जिसमें उसने कहा था कि उसकी बहन मीनू की मृत्यु जहर खाने से हुई है। जिसमें मृतका के पति संजीव निवासी ग्राम खेड़ी मनिहार थाना मवाना सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 400/25 धारा 85/103(1) बीएनएस पंजीकृत किया था। विवेचना के दौरान सामने आया कि मृतका मीनू ने अपने पति संजीव कुमार के उकसावे में आकर जहर की गोली खा ली थी ।

पुलिस ने जांच में पाया कि मृतका व अभियुक्त के मध्य वैवाहिक जीवन में अक्सर झगड़े होते रहते थे। अभियुक्त द्वारा शराब पीने पर मृतका द्वारा मना करने से विवाद होता था। दिनांक 27 सितंबर की शाम को हुए विवाद के दौरान अभियुक्त ने गुस्से में मृतका से कहा कि “कहीं जाकर मर जा”, जिस पर मृतका ने आक्रोश में घर में रखी गेहूं की जहर की गोली खा ली। बाद में उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी। थाना मवाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजीव कुमार पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम खेड़ी मनिहार थाना मवाना फलावदा वाले रास्ते पर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है।