लखनऊ में 'गुंडा टैक्स' न देने पर भाइयों को बेरहमी से पीटा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
पुलिस ने नहीं लिखी FIR, बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने किया हस्तक्षेप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 'गुंडा टैक्स' न देने पर दबंगों ने तीन भाइयों पर जानलेवा हमला किया, जिससे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बिजनौर थाना घेरकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हो सका।
चाट-अंडे की दुकान पर हुई वारदात

तभी गांव के शिवकुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ के.के. सिंह, रामकुमार सिंह, विष्णु कुमार और अन्य सहित कई लोग हथियारों से लैस होकर उनकी दुकान पर पहुँचे। परवेश का आरोप है कि हमलावरों ने 'गुंडा टैक्स' दिए बिना दुकान न लगाने की धमकी दी।
विरोध करने पर दबंगों ने तीनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में सर्वेश और उमेश गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए।
गिरोह चलाता है अवैध वसूली
परवेश ने आरोप लगाया कि हमलावर के.के. सिंह और उसके साथी अवैध खनन, वसूली और 'गुंडा टैक्स' वसूलने का गिरोह चलाते हैं। बताया गया है कि इसी गिरोह ने इस घटना से पहले आज ही अमित राजपूत, उनकी पत्नी और माँ से भी मारपीट की थी।
पीड़ित परवेश का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
विधायक के हस्तक्षेप के बाद थाने का घेराव
पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की सूचना पर स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में बिजनौर थाने पहुँच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ती देख एसीपी कृष्णानगर समेत कृष्णानगर, सरोजनी नगर और बंथरा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एडीसीपी दक्षिणी रल्लापल्ली वसंत कुमार ने प्रदर्शनकारियों से बात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद घेराव समाप्त हुआ। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरोजनी नगर में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद की जड़ वह तालाब है, जो परवेश के पिता के नाम पट्टे पर है, और जिस पर कब्जे को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !