अयोध्या में भीषण धमाके से मकान ढहा, 5 की दर्दनाक मौत; मरने वालों में पिता और उसके 3 मासूम बच्चे शामिल

अयोध्या। राम मंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में गुरुवार शाम एक भीषण विस्फोट के बाद एक मकान पूरी तरह से ढह गया। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी गूँज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और मलबा 200 मीटर के दायरे में बिखर गया। इस दर्दनाक हादसे में पिता और उनके तीन बच्चों सहित कुल पाँच लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में पूरा परिवार शामिल, पत्नी लापता
मकान के मलबे में दबकर राम कुमार कसौंधन उर्फ पप्पू (पिता), उनके दो बेटे लव (8) और यश, बेटी इशी और घर आई उनकी साली वंदना की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि पिता राम कुमार के शव के चीथड़े उड़ गए थे, जिससे धमाके की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। परिवार की मुखिया, पप्पू की पत्नी, अभी भी लापता हैं। घर में काम करने वाला एक युवक रामसजीवन घायल हुआ है।
दमकल विभाग और पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने के लिए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पांच शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है, हालांकि और लोगों के दबे होने की आशंका में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई नहीं मिला।
विस्फोट के कारण पर उठे सवाल
धमाके के कारण को लेकर शुरुआती जाँच में दो अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं:
-
अवैध पटाखा फैक्ट्री का शक: पुलिस के अनुसार, मृतक राम कुमार कसौंधन उर्फ पप्पू अवैध रूप से अपने घर में पटाखे बनाने का काम करता था। यह आशंका इसलिए और मजबूत हो रही है क्योंकि पिछले साल भी गांव में पटाखा बनाने के दौरान धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।
-
एलपीजी सिलेंडर फटने की आशंका: जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने प्रथम दृष्टया आशंका जताई है कि विस्फोट किचन में हुआ है। उन्होंने कहा कि मौके पर फटा कुकर और सिलेंडर भी मिला है और फोरेंसिक टीम जाँच कर रही है। शासन ने भी इसे पटाखा विस्फोट की जगह एलपीजी सिलेंडर फटने की घटना माना है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, 4 दिन में दूसरा विस्फोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
गौरतलब है कि बीते 4 दिनों में अयोध्या में यह दूसरी बार विस्फोट हुआ है। इससे पहले 5 अक्टूबर को बीकापुर कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर हुए धमाके में एक युवक की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना ने एक बार फिर जिले में अवैध पटाखा निर्माण पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !