पानीपत-खटीमा हाईवे पर भीषण हादसा: सरिया लदी DCM ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत
.jpg)
मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक भयंकर सड़क हादसे में डीसीएम चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा थाना तितावी क्षेत्र में लालूखेड़ी पुलिस चौकी के पास हुआ।

केबिन में फंसा चालक, कटर से निकाला गया
टक्कर इतनी भयावह थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना तितावी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और बचाव कार्य शुरू किया। टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से एक-दूसरे में फंस गए थे, जिन्हें अलग करने के लिए पुलिस को हाइड्रा क्रेन का सहारा लेना पड़ा।
डीसीएम चालक को निकालने के लिए पुलिस को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। इस भीषण हादसे में डीसीएम चालक शाहरुख पुत्र अखलाक और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में हुई चालक की मौत
पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान डीसीएम चालक शाहरुख की मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
देर रात हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) फुगाना रुपाली राव भी घटनास्थल पर पहुँचीं और स्थिति का जायजा लिया।
सीओ रुपाली राव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा डीसीएम की तेज रफ्तार के कारण हुआ लगता है। पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को सूचित कर दिया, जो रात में ही थाने पहुँच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। चालक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।