वर्दी पहनकर ठगी ! फिरोजाबाद पुलिस ने मनी ट्रांसफर दुकान पर धोखाधड़ी करने वाले हाथरस के सिपाही को गिरफ्तार किया

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक मामला सामने आया है, जहाँ फिरोजाबाद की थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने गुरुवार को हाथरस पुलिस लाइन में तैनात एक आरक्षी (Constable) को धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस पुलिसकर्मी पर वर्दी पहनकर एक मनी ट्रांसफर की दुकान से ₹60,000 ट्रांसफर करा लेने का आरोप है।

वर्दी का फायदा उठाकर की थी ठगी
मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा रोड का है। थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि 8 सितंबर को रैपुरा रोड पर स्थित मनी ट्रांसफर की एक दुकान पर एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने धोखाधड़ी कर खाते में ₹60,000 की राशि ट्रांसफर करा ली और मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में थाना रामगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी आरक्षी की पहचान गजेंद्र सिंह (पुत्र गुरूप्रसाद, निवासी नगला नरिया, इटावा) के रूप में हुई। वर्तमान में उसकी तैनाती हाथरस पुलिस लाइन में थी।
सिपाही गिरफ्तार, ₹30,000 बरामद
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि ठगी करने वाला पुलिसकर्मी शिकोहाबाद हाईवे की तरफ से चनौरा पुल की ओर आ रहा है। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर अभियुक्त आरक्षी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी किए गए नकद ₹30,000 की राशि भी बरामद की है। इस गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि इस पुलिसकर्मी ने इस तरह की अन्य वारदातों को तो अंजाम नहीं दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !