औरैया में पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र में देर रात हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अछल्दा पुलिस टीम रात में फफूंद-छछूंद रोड पर अंधियारी पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय उसने पुलिस टीम पर अचानक फायर झोंक दिया।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर जाकर उसे दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान रजनेश निवासी ग्राम गौतला, थाना अछल्दा के रूप में हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि रजनेश पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस को वांछित चल रहा था। घटनास्थल से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद की है। जांच में पता चला कि रजनेश पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट जैसे गंभीर अपराधों के छह मुकदमे दर्ज हैं। वह क्षेत्र में सक्रिय अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ था और कई बार फरार हो चुका था।
घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई है। पुलिस ने मौके की जांच कर घटना से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
