मुज़फ्फरनगर शहर में मच्छरों का बढ़ा प्रकोप: एंटी करप्शन टीम ने पालिका ईओ को सौंपा ज्ञापन, तत्काल फॉगिंग की मांग
.jpg)
मुजफ्फरनगर। शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और इसके परिणामस्वरूप फैलने वाली बीमारियों को लेकर एंटी करप्शन टीम ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। गुरुवार को टीम के सदस्यों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (EO) को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल फॉगिंग कराने और सभी वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने की मांग की।

झांसी की रानी पार्क की दुर्दशा पर भी उठाए गंभीर सवाल
मच्छरों के नियंत्रण की मांग के साथ ही, टीम ने शहर के ऐतिहासिक झांसी की रानी पार्क की सफाई व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए।
पदाधिकारियों ने कहा कि पार्क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और वहाँ स्थित शौचालय की हालत अत्यंत दयनीय है। इस दुर्दशा के कारण पार्क में आने वाले लोगों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
एंटी करप्शन टीम ने मांग की है कि पार्क और शौचालय की नियमित रूप से सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए ताकि पार्क की स्वच्छता और सौंदर्य बना रहे।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विक्की चावला के साथ जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिला महामंत्री मौहम्मद नदीम अंसारी, जिला सचिव रविकांत, विपिन सिंघल, संजय चावला, संजय गुप्ता और अन्य कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। अब देखना यह है कि नगर पालिका प्रशासन मच्छरों के प्रकोप और पार्क की दुर्दशा पर क्या तत्काल कदम उठाता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !