सम्भलहेड़ा पैंठ बाजार में दुकान लगाने को लेकर खूनी संघर्ष, मारपीट से मची भगदड़; बाजार बंद कराया गया

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सम्भलहेड़ा में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक पैंठ बाजार में दुकान लगाने की जगह को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। अचानक हुई मारपीट और हाथापाई के बाद बाजार में भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके चलते कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए।

दुकान की जगह को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, सम्भलहेड़ा गांव में हर गुरुवार को पैंठ बाजार लगता है, जहाँ बड़ी संख्या में दुकानदार आते हैं। गुरुवार सुबह सम्भलहेड़ा निवासी समेदीन पुत्र रहमइलाही और उनके पुत्र समीर का विवाद फलावदा निवासी अरसियान, दिलशाद और तस्लीम के साथ दुकान लगाने के स्थान को लेकर हो गया।
मामूली कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते गाली-गलौज के बाद हाथापाई और मारपीट में बदल गया। बाजार के बीचों-बीच दो गुटों में मारपीट होते देख अन्य दुकानदारों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया।
दबंगों पर अवैध वसूली का आरोप
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रिहान अंसारी तत्काल मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने बाजार को अस्थायी रूप से बंद करा दिया।
इस घटना के बाद कुछ दुकानदारों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में लगने वाले इस साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने के नाम पर दबंगों द्वारा प्रति दुकान ₹100 की अवैध वसूली की जाती है। दुकानदारों का कहना है कि इस अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंग मारपीट पर उतर आते हैं।
बाजार लगाने पर रोक, प्रशासन से मांगी जाएगी अनुमति
घटना और अवैध वसूली के आरोपों पर ग्राम प्रधान रिहान अंसारी ने स्पष्ट किया कि जब तक प्रशासन से बाजार लगाने की विधिवत अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक साप्ताहिक बाजार को बंद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था और उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए वह जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दुकानदार सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार कर सकें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !