मेरठ में स्कूली बच्चों के लिए साइबर जागरूकता अभियान, पुलिस ने दी ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की टिप्स

मेरठ। मेंरठ में स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देने के लिए पुलिस ने स्कूलों और कालेजों में अभियान चलाया हुआ है। “साइबर जागरूकता अभियान” के अंतर्गत आज थाना टीपी नगर क्षेत्र में मिलेनियम पब्लिक स्कूल, थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में ट्रांसलम स्कूल, तथा थाना खरखौदा क्षेत्र में पंचायत भवन, अंबेडकर लाइब्रेरी एवं प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति एवं साइबर हेल्पडेस्क के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।

अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, ट्रेडिंग फ्रॉड, न्यूड वीडियो कॉल फ्रॉड, फिशिंग कॉल, फेक वेबसाइट, बैंकिंग धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया पर ठगी इत्यादि के प्रति सतर्क रहने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रमों के दौरान छात्र—छात्राओं को बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंकिंग जानकारी साझा न करें।