मुरादाबाद में मुठभेड़: कुंडल लूट का आरोपी रफी गोली लगने के बाद गिरफ्तार

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में मझोला थाने की पुलिस ने बीती देर रात्रि सोनकपुर पुल के पास मुठभेड़ में तीन दिन पहले 6 अक्टूबर को थाना क्षेत्र में महिला से कुंडल लूटने वाले फरार आरोपित संभल निवासी मो. रफी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मो. रफी के पैर में गोली लगी है। जिसे पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मझोला क्षेत्र के प्रकाशनगर चौराहे पर मानसरोवर कॉलोनी निवासी प्रेमवती से कुंडल लूट लिया था। इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे। उसी रात हर्बल पार्क के पास पुलिस ने मुठभेड़ में कटघर के कोहिनूर तिराहा करूला निवासी आरोपित हामिद को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित के पैर में गोली लगी थी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित संभल निवासी रफी और उसका एक अन्य साथी अर्जुन मौके से भाग निकले थे।

एसपी सिटी ने बताया कि गुरूवार देर रात्रि दो बजे के लगभग थाना मझोला एसएचओ रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई। जिससे रूकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरेापित की पहचान संभल निवासी मो.रफी के रूप में हुई। आरोपित मो. रफी ने बीते सोमवार को अपने साथियों के थाना मझोला क्षेत्र में एक महिला के कान से कुंडल लूटा था। इस घटना में शामिल तीसरा आरोपित अर्जुन अभी फरार हैं, उसकी तलाश की जारी है।