सुलतानपुर में अवैध संबंध के शक में चाचा ने भतीजे की पीट-पीटकर की हत्या,गिरफ्तार

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के बबुरी गांव में मंगलवार देर रात एक चाचा ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने सगे भतीजे की हत्या कर दी। आरोपित ने पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बुधवार काे बताया कि बंधुआ कला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी रमेश (28) बीती देर रात एक निमंत्रण से घर लौटे। उन्होंने पत्नी वंदना को सगे भतीजे विशाल (20) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इससे रमेश आग बबूला हो गया और उसने डंडे से विशाल को पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं रमेश ने पत्नी वंदना को भी पीटा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने वंदना को राजकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया। वंदना ने अस्पताल में बताया कि वह अपने ससुर और जेठानी के बेटे (भतीजे) के साथ घर पर बैठी थी, तभी उसके पति रमेश ने शक के चलते उन दोनों पर डंडे से हमला कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि विशाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित ने रमेश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।